
फतेहपुर । जनपद में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा 09 मार्च से 23 मार्च 2024 तक “पोषण पखवाड़ा” मनाया जा रहा है । पोषण पखवाड़ा की मुख्य थीम में पोषण भी पढ़ाई पारम्परिक व स्थानीय आहार प्रथाओं पर केन्द्रित पोषण के प्रति संवेदनशीलता पर ध्यान केन्द्रित किया जाना । गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य व आई०वाई०सी०एफ० ।
कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी सी इंदुमती द्वारा पोषण पखवाड़ा का शुम्भारम्भ करते हुए तथा हरी झण्डी दिखाकर पोषण रैली को रवाना किया गया । रैली कलेक्ट्रेट भवन से प्रारम्भ होकर पत्थरकटा चौराहे पर समापन हुआ ।
रैली में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं द्वारा जन-समुदाय को पोषण पखवाड़ा के प्रारम्भ होने की जानकारी देने के साथ पोषण पखवाड़े की मुख्य थीम से भी अवगत कराया गया । रैली में आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिकाओं ,मुख्य सेविकाएं, बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा साहब यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया ।