
बिन्दकी । लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव आचार संहिता लागू होने के तत्पश्चात आज शाम तहसीलदार अचलेश सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक थाना बिन्दकी व नगर पालिका परिषद, पुलिस बल के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ कस्बे के खजुहा चौराहा,ललौली चौराहा, गाँधी चौराहा, मेन मार्केट, महरहा रोड़ ,कुंवरपुर रोड एव ज्यादातर जगहों पर सभी राजनैतिक दलों के लगे होर्डिंग, बैनर, पोस्टरों को मुस्तैदी के साथ हटवाया और वाल पेंटिंग्स की पुताई कराई ।
उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से अपील किया कि वे आचार संहिता का का पूरी तरह से पालन करे । वही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने लोगों को अगाह किया कि सम्पूर्ण जनपद में धारा 144 लागू है । ऐसे में लोग ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग न करें । पांच से अधिक लोग एक जगह इकट्ठा न हो । फेसबुक व सोशल मीडिया में कोई भी आपत्ति जनक पोस्ट न डाले । अगर ऐसा किया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
इस मौके पर तहसीलदार अचलेश सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डे,नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी,सफाई इंस्पेक्टर रवीन्द्र सोनकर, कानूनगो रघुराज, लेखपाल भान सिंह के अलावा कर्मचारी उपस्थिति रहे ।