
Uttar Pradesh : प्रतापगढ़ मे पति ने जिसके साथ सात जन्म तक साथ रहने की कसम खाई थी । उसी पति की बेरहम पत्नी ने घर में प्रेमी संग पकड़े जाने पर हत्या कर दी । पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए पत्नी व प्रेमी को जेल भेज दिया ।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के दयालपुर निवासी शिवकुमार दिल्ली में रहकर काम करता था । जनवरी माह में वह घर आया था । दस फरवरी को वह बिस्तर पर मरणासन्न अवस्था में मिला था । सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से उसे इलाज के लिए रायबरेली ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस की पूछताछ में पत्नी स्मृति उर्फ समिरती ने पति की मौत करंट की चपेट में आने से बताया था । हालांकि गले पर मिले निशान देख छोटे भाई राकेश ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी । जिसके बाद पुलिस घटना की छानबीन करने लगी । स्मृति की मोबाइल की काल डिटेल खंगालने के बाद पुलिस की शंका सही निकली । पुलिस ने स्मृति के प्रेमी कुलदीप सरोज को संग्रामगढ़ के उमरिया से पकड़ लिया । दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो इस मामले का शुक्रवार को पुलिस द्वारा खुलासा किया गया और आरोपी महिला तथा उसके प्रेमी को पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया । वही पत्नी द्वारा उठाए गए । इस खौफनाक कदम को सुनकर लोगों की रुह कांप उठी ।