
दिलचस्प तथ्य है कि शीर्ष तीन में दो कंपनियां ऐसी हैं । जिनका नाम आम लोगों ने शायद ही सुना हो ।
लुधियाना की लॉटरी कंपनी फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विस ने सबसे अधिक 1,368 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे हैं । यह कंपनी 2022 में तब चर्चा में आई, जब प्रवर्तन निदेशालय ने इसकी विभिन्न इकाइयों के 409 करोड़ की परिसंपत्तियां जब्त कर ली थी । हैदराबाद की मेघा इंजीनियरिंग व इन्फ्रास्ट्रक्चर ने 966 करोड़ का चंदा दिया है । तीसरे नंबर पर मुंबई की कंपनी क्विक सप्लाई चेन है । जिसने 410 करोड़ के बॉन्ड खरीदे । शीर्ष दस कंपनियों में वेदांता,हल्दिया एनर्जी, भारती एयरटेल,एस्सेल माइनिंग,वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन,केवेंटर फुडपार्क इंफ्रा और मदनलाल लि. के नाम हैं ।
ये हैं देश के शीर्ष 10 चुनावी दानकर्ता
फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विस – 1,368
मेघा इंजीनियरिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर – 966
क्विक सप्लाई चेन – 410
वेदांता लि. – 398
हल्दिया एनर्जी लि. – 377
भारती ग्रुप – 247
एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज – 224
वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन – 220
केवेंटर फुडपार्क इंफ्रा लि. – 195
मदनलाल लि. – 185