
सहारनपुर (नागल) । भाभी के साथ छेड़छाड़ के झूठे आरोपों से क्षुब्ध जेठ ने ब्लेड से अपना गुप्तांग काट लिया । जेठ को गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया ।
मामला थाना क्षेत्र के एक गांव का है । करीब 58 वर्ष एक व्यक्ति अविवाहित है । जबकि छोटा भाई करीब 55 वर्षीय विवाहित है । जो अक्सर अपने बड़े भाई पर अपनी पत्नी के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगाता रहता है । जिस पर आए दिन दोनों में झगड़ा भी होता रहता है शुक्रवार दोपहर इसी बात को लेकर दोनों में मारपीट हो गई । झूठे आरोपों से क्षुब्ध बड़े भाई ने कमरे में जाकर ब्लेड से अपना गुप्तांग काट लिया । जिसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय ले जाया गया । घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है ।