
फतेहपुर । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सी. इंदुमती ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ के प्रेस नोट 16 मार्च 2024 के क्रम में 49–फतेहपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमश: 238–जहानाबाद, 239–बिन्दकी,240–फतेहपुर,241–अयाह शाह,242–हुसैनगंज,243–खागा (अ0जा0) के नामांकन से लेकर नाम वापसी तक की कार्यवाही 26 अप्रैल 2024 से 06 मई 2024 तक कलेक्ट्रेट परिसर फतेहपुर में सम्पन्न होगी ।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 से सम्बन्धित नामांकन प्रक्रिया चरण–पंचम के अनुसार –
निर्वाचन की अधिसूचना 26 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) ।
नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 03 मई 2024 (शुक्रवार) ।
नाम निर्देशनों की संवीक्षा हेतु 04 मई 2024 (शनिवार) ।
नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि 06 मई 2024 (सोमवार) ।
मतदान का 20 मई 2024 (सोमवार) ।
मतगणना 04 जून 2024 (मंगलवार) ।
वह दिनांक जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण करा लिया जाएगा 06 जून 2024 (वृहस्पतिवार) ।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन– 2024 कलेक्ट्रेट परिसर फतेहपुर में नामांकन,संवीक्षा,नाम वापसी तथा चुनाव चिन्ह आवंटन से संबंधित समस्त कार्य रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा किया जायेगा ।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 के संदर्भ में आदर्श आचार संहिता के सुसंगत उपबंध 16 मार्च 2024 से लागू हो गए है ।