
फतेहपुर । स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सी० इंदुमती के मार्गदर्शनानुसार स्वीप आइकॉन डॉ० अनुराग श्रीवास्तव व टीबी चैंपियन आशीष कुमार के नेतृत्व में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व टीबी एलिमिनेशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में मैत्री क्रिकेट मैच व मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसके अंतर्गत एनटीईपी व टीबी चैंपियन के बीच राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में क्रिकेट खेला गया । सर्वप्रथम इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन द्वारा दोनों टीमो के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । फिर टॉस किया,कुल 15 ओवर का मैच रखा गया जिसमें एनटीईपी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और 92 रन बनाए और विजेता रहे । वहीं टीबी चैंपियन 61 रन ही बना पाए । ततपश्चात स्वीप आइकॉन द्वारा सभी को मतदाता शपथ दिलाई गई एवं स्वयं के साथ अन्य लोगों को भी मतदान हेतु जागरूक करने के लिए निवेदन किया । फिर विजेता व उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया ।
विजेता टीम के कप्तान प्रवीण कुमार व उपविजेता टीम के कप्तान शशी मिश्र को ट्राफी प्रदान की गई । इस अवसर पर दिलीप,अजीत सिंह,राकेश,विष्णु,चैतन्य कुमार,भक्तदास,दानिश,राशिद,मुकुल,अजय ,वसीम,राजेश,गोपाल उपस्थित रहे ।