
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर क्षेत्र में अपराध दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है लोगों के घरों के अंदर से चोरियां हो रही है । चलती गाड़ियों में महिलाओं के साथ लूट हो रही है । बकेवर थाना क्षेत्र के एक गांव से व्यक्ति के घर के अंदर से अज्ञात चोर बाइक ले गए । पीड़ित अनिल कुमार पुत्र रामकृपाल ग्राम व पो० पधारा निवासी ने बकेवर थाने ने तहरीर में बताया कि 10 मार्च 2024 को रात्रि 02.30 बजे के करीब प्रार्थी के गेट के घर के अन्दर दो मोटरसाइकिल प्रार्थी की खडी थी जिसमें कि एक मोटरसाइकिल नं0 UP71AC6215 लाल रंग कि पैसन प्रो पर चाभी लगी हुयी थी । तभी कोई अज्ञात व्यक्ति घर कि बाउंड्री पर छलांग (कुदकर) आया और उपरोक्त मोटर साइकिल को चुरा ले गया । पीड़ित ने काफी खोजबीन की किन्तु मोटर साइकिल का पता नहीं चल पाया ।
थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है जल्द चोर पकड़े जाएंगे ।