
फतेहपुर । आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत जनपद मे निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान के लिए क्षेत्राधिकारी बिन्दकी सुशील दूबे,कम्पनी कमाण्डर पवन कुमार तृतीय वाहिनी सीमा सुरक्षा बल व प्रभारी निरीक्षक थाना औंग द्वारा मय पुलिस बल एवं सशस्त्र बल (सीमा सुरक्षा बल) के साथ थाना औंग क्षेत्रांर्तगत के ग्राम खदरा,राहसूपुर,डेलेमऊ,मयाराम खेडा,मिराई,रियारी, मयाराम खेडा, खुमान खेडा,परसदेपुर,कलाथा,छिवली,शिवराजपुर,मानिकपुर,सगुनापुर तथा क्रिटिकल मतदान केन्द्र शिवराजपुर मयारामखेडा,छिवली, औंग) एरिया डोमिनेशन किया गया तथा आमजन को निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान करने हेतु जागरूक किया गया । एरिया डोमिनेशन के दौरान लोगों से अपील की गई कि अफवाहों से सावधान रहे ।