
बिन्दकी/फतेहपुर । आदर्श व्यापार मंडल गर्ग गुट के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नगर अध्यक्ष बनाए जाने पर राम जी गुप्ता का फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया गया । इस मौके पर रामजी गुप्ता ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंप गई है । उसका निर्वहन बखूबी निभाने का भरसक प्रयास करेंगे और व्यापारियों के हितों के लिए कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेंगे ।
सोमवार को नगर के मोहल्ला कुंवरपुर रोड आजाद नगर में आदर्श व्यापार मंडल गर्ग गुट की की एक बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग मौजूद रहे । बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व सभासद राम जी गुप्ता को आदर्श व्यापार मंडल का नगर अध्यक्ष घोषित किया नगर अध्यक्ष बनाए जाने के बाद राम जी गुप्ता का फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया गया ।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप गई है । नगर में संगठन को मजबूत करेंगे और व्यापारियों के हित के लिए संघर्ष करेंगे । इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने आदर्श व्यापार मंडल महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष शालनी श्रीवास्तव को बनाया ।
वही तहसील अध्यक्ष की जिम्मेदारी निरंजन श्रीवास्तव को दी गई ।जबकि व्यापार मंडल के नगर महासचिव सौरभ गुप्ता को बनाया गया । नव नियुक्त सभी पदाधिकारी का फूलमालाओं से स्वागत किया गया ।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने कहा कि व्यापारी देश और समाज की शान होता है देश की अर्थव्यवस्था व्यापारियों पर निर्भर करती है । इसलिए शासन प्रशासन तथा सभी को व्यापारियों का सम्मान करना चाहिए ।
कहा कि उनका उद्देश्य संगठन को मजबूत करना है ताकि व्यापारियों के हितों के लिए लड़ाई लड़ी जा सके । इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष अभिनव यादव के अलावा कुलवंत सिंह खुर्शीद अहमद सैंबल जैकब रवि तिवारी सभासद आनंद कुमार सभासद दीपक पाल मोहम्मद इमरान तथा चेतना सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।