
कानपुर के ग्राम खरौटी में 55 वार्षिकोत्सव रामलीला मंचन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे महाराजपुर थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह व विशिष्ट अतिथि दि फुटकर दवा व्यापार मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र तिवारी व रामलीला कमेटी अध्यक्ष रामकिशोर निषाद ने फीता काटकर किया गया । मंचन में अनुभवी कलाकारों ने अभिनय किया ।
उपस्थित जनसमूह के मध्य भगवान राम ने शिव धनुष को तोड़ा और माता जानकी ने वरमाला पहनाई । इस ऐतिहासिक रामलीला को देखने को आसपास के गांवों से दर्शकों का हुजूम उमड़ा ।
कार्यक्रम के संबोधन में एसएचओ सुरेन्द्र सिंह ने प्रभु श्रीराम के जीवन के बारे में प्रकाश डाला । उन्होनें भगवान राम के आदर्शो पर चलने के लिए सभी को प्रेरित किया गया । रामलीला में भगवान राम और असुरों के बीच भीषण युद्ध का मंचन हुआ । प्रभु श्रीराम ने रावण का वध कर दिया। जिसके बाद राज्याभिषेक का मंचन हुआ । इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंच में पहुंचकर भगवान राम और परिवार की आरती उतारी । यहां श्रद्धालुओं ने जय-जय श्रीराम के जयकारे लगाए । रामलीला में भगवान राम का मंचन रिंकू, भगवान लक्ष्मण का मंचन अभिषेक,भगवान परशुराम का मंचन राजू मिश्रा व भगवान जनक का मंचन प्रद्युमन तिवारी के द्वारा किया गया ।
इस दौरान सभी कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया । श्री रामलीला कमेटी खरौटी के अध्यक्ष रामकिशोर निषाद बताते हैं कि पिछले करीब 54 वर्षों से कमेटी के द्वारा रामलीला का अयोजन किया जा रहा है । रविवार को 55वां वार्षिकोत्सव रामलीला का मंचन किया गया । जिसमें आसपास गांव के लोग रामलीला देखने को पहुंचे ।
इस अवसर पर पवन मिश्रा चौकी इंचार्ज सरसौल,अंकित खटाना चौकी इंचार्ज सुंहैला,दीपू मिश्रा भाजपा मंडल मंत्री,शालिग्राम तिवारी ,आशुतोष तिवारी,प्रताप कुशवाहा, कृष्णा तिवारी, नन्हे कुशवाहा, राजेश तिवारी,राणा नकुल सिंह सहित सम्मानित गणमान्य लोग मौजूद रहे ।