
सरसौल/कानपुर । विकास खंड सरसौल के ग्राम डोमनपुर के कंपोजिट विद्यालय में गंगा टास्क फोर्स व नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में वैश्विक पुनर्चक्रण दिवस मनाया गया । इस दौरान गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार बलराम ने बताया कि ग्लोबल रीसाइक्लिंग दिवस,हर साल 18 मार्च को मनाया जाता है ।
वैश्विक पुनर्चक्रण दिवस को जनता के ध्यान में पुनर्चक्रण के महत्व को लाने और कचरे में कटौती और पर्यावरण को बचाने के लिए प्रेरणादायक कार्रवाई के लक्ष्य के साथ मनाया जाता है ।
इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र कानपुर से रामशंकर तिवारी ने पर्यावरण पर प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक किया । उन्होंने बताया कि अगर कचरे का सही प्रबंधन नहीं किया गया तो पर्यावरण खतरे में आ जाएगा । इस दौरान गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार बलराम ने विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं को तुलसी के पौधे भेंट किए ।
वहीं मौजूद लोगों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल कुमार सिंह प्रधानाध्यापक, संजय दीक्षित, सुनील सिंह,अनीता कुमारी,छवि अवस्थी, अंजू मिश्रा, अंजना सिंह, वैष्णवी दीक्षित स्वयं सेवक एनएसएस सहित गंगा टास्क फोर्स के जवान व सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे ।