
– नकाबपोश दो शातिर लुटेरों को देवमई बैठका में ग्रामीणों ने घेर कर पकडा और किया पुलिस के हवाले
– पीडिता के पति के साहस और सूझबूझ से शातिर लुटेरे ग्रामीणों की मदद से दबोचे गए, सीओ ने कहा साहसी पति को किया जाएगा सम्मानित
बकेवर/फ़तेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के डारी खुर्द गांव के समीप औंग सकूरा मार्ग में बेखौफ बदमाशों ने पति के साथ बाइक में सवार होकर जा रही महिला से चलती बाइक में मंगलसूत्र व कान के बाले नोच लिए । जिससे महिला अपने दो बच्चों के साथ सड़क पर गिर गई ।
बता दें कि बकेवर थाना क्षेत्र के कोसा गांव निवासी सूरज यादव, पत्नी ममता व दो अबोध बच्चो के साथ बाइक से रिश्तेदारी कानपुर गए थे । जहां से देर शाम वह वापस आ रहे थे । जैसे ही बाइक सवार बकेवर थाना क्षेत्र के डारी खुर्द गांव के पास स्थित एक ईंट भट्ठे के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे नकाबपोश बाइक सवारों ने महिला के गले व कान के जेवरात नोच लिये । अचानक हुई छिनैती की घटना से बाइक सवार दंपत्ति बच्चो सहित सड़क पर गिर गए । जिसके बाद हिम्मत कर पति सूरज यादव ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया और कई लोगों को घटना की जानकारी दी । लोगों ने आगे के चौराहों में लूट होने की जानकारी दी और दो मास्क बांधकर जा रहे । बाइक सवारों को रोकने के लिए कहा और जैसे ही बाइक सवार लुटेरे बैठका चौराहे के पास पहुंचे । वहां मौजूद लोगों ने शंका के आधार पर उन्हें पकड़ लिया । पीछे से आए सूरज ने लुटेरों की पहचान कर ली तो ग्रामीणों ने बदमाशों की जमकर धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया ।
भुक्तभोगी दम्पति की माने तो बाइक सवार बदमाश दम्पति का कानपुर घाटमपुर से पीछा करते हुए वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे रहे । जिन्होंने सुनसान स्थान देखकर वारदात को अंजाम दिया । लूट की घटना की जानकारी मिलते ही सीओ बिन्दकी सुशील दुबे भी बकेवर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे ।
इस मामले में बिन्दकी सीओ सुशील कुमार दुबे ने बताया कि दोनो लुटेरों अरुण पुत्र मुन्ना, हुकुम पुत्र फारूख को ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया गया है,दोनो घाटमपुर के निवासी हैं जो शातिर बदमाश हैं, मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।
पति को किया जाएगा सम्मानित
पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील दुबे ने पीडिता के पति के साहस की तारीफ करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को उसे सम्मानित किया जाएगा । क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों से अपील किया है कि पीडिता के पति की तरह उन्हें भी ऐसी घटनाओं में साहस का परिचय देना चाहिए जिससे ऐसी घटनाओं को करने वाले लुटेरों को पकडा जा सके ।
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने थाना बकेवर पुलिस की सराहना करते हुए पत्रकार वार्ता में बताया कि गिरफ्तार किए गए शातिर लुटेरों से लूटी गए कान के टाप्स व मंगलसूत्र के साथ घटना मे प्रयुक्त बाइक को बरामद की गई है । अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पकडे गए शातिर लुटेरों में एक के खिलाफ विभिन्न थानों आधा दर्जन मुक़दमे दर्ज है । वही दूसरे के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है ।