
चौडगरा/फतेहपुर । चौडगरा कस्बे मे विश्व गौरैय्या संरक्षण दिवस पर युवा विकास समिति द्वारा कृत्रिम घोषला वितरित किये गए ।
चौडगरा चौकी मे युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा, जिला प्रवक्ता आलोक गौड़,किसान यूनियन अराजनैतिक के तहसील अध्यक्ष बबलू सिंह,अधिवक्ता सुशील कुमार,मुकेश कुमार ने अभियान चलाकर आसपास खास थीम को “आई लव स्पैरो” “मेरी प्यारी सोनचिरैया गौरैया” के साथ पक्षियों के बचाव के लिए प्रेरित किया ।
अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा गौरैया आपके घर में घोंसला बनाए तो उसे हटाएं नहीं । रोजाना आंगन, खिड़की बाहरी दीवारों पर दाना पानी रखें । गर्मियों में गौरैया के लिए पानी रखें । जूते के डिब्बे, प्लास्टिक की बड़ी बोतलें और मटकी को टांगे,जिसमें वो घोंसला बना सकें । बाजार से कृत्रिम घोंसले लाकर रख सकते हैं । घरों में धान,बाजरा की बालियां लटका कर रखे ।
जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने कालातीत हो चुकी गौरैया की मीठी कहानियों को याद करते हुए उसको फिर से बुलाने के उपाय सुझाए । घर की छतों पर पक्षियों को पीने का पानी और भोजन उपलब्ध कराने के लिए सकोरे रखने की अपील किया । गौरैया संरक्षण को लेकर मार्मिक अपील की गई है ।