
बिन्दकी/फतेहपुर । औंग कस्बे में युवा विकास समिति व खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के स्वायत्त संगठन नेहरू युवा केंद्र द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बुधवार को स्कूली बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई ।
रैली मलवा विकास खंड के जनकदुलारी रामबहादुर पटेल इंटर कालेह औंग से शुरू हुई जो औंग कस्बे के मुख्य-मुख्य मार्गों से होकर गुजरी । रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने एवं उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया । रैली में अंकल-अंटी मान जाओ,वोट देने जरूर जाओ,बच्चा-बच्चा करे पुकार वोट देना अबकी बार जैसे नारे लगाए गए ।
इस मौके पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान बहुत जरूरी है । समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने कहा की मतदान करना केवल अधिकार ही नही बल्कि एक नागरिक कर्तव्य भी है ।
इस मौके पर अध्यापक रामसिंह पटेल,मुकेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे ।