
फतेहपुर । ललौली थाना क्षेत्र के कोर्राकनक मे विद्युत शार्टशर्किट से लगी आग को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी सी इंदुमती ने तत्काल पीड़ित परिवार को सहायता दिलाए जाने के लिए निर्देशित किया है ।
यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी(वि०/रा०)अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि आज ग्राम कोर्राकनक ,थाना ललौली, तहसील सदर जनपद के सूरजबली पुत्र राम किशन जाति रैदास के आवासीय झोपड़ी में विद्युत की शार्ट सर्किट से आग लग जाने की घटना का जिलाधिकारी सी० इंदुमती द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया है । आग पर काबू पा लिया गया है तथा मौके पर प्रशासन की टीम द्वारा घटना की जॉच की जा रही है । घटना में दो भैंस एवं दो पड़िया सामान्य रूप से घायल हुई हैं । जिनके समुचित इलाज के लिए पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है । घटना में कोई जनहानि/पशुहानि नहीं हुई है । घटना की जॉचोपरान्त पीड़ित परिवार को नियमानुसार अनुमन्य आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जायेगी ।