
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरसौल का मजरा भेवली में ग्राम प्रधान द्वारा तालाब की सफाई करने में लगाये गये मजदूरों को गांव के दबंगों ने जमकर लाठी-डंडों से पीटा । जिससे लगभग आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल हो गए । सभी को उपचार के लिए सरसौल सीएचसी ले गए । जिनमें गंभीर रूप से घायल मजदूरों को काशीराम रेफर कर दिया गया । पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई ।
जानकारी के अनुसार सरसौल ग्राम प्रधान रामकुमार के द्वारा मजरा भेवली में तालाब की सफाई के लिए घाटमपुर व बकेवर फतेहपुर से एक दर्जन मजदूर लगाए गए थे । सभी मजदूर दिन में सफाई करने के बाद रात को मिलन केंद्र में रुकते थे । मंगलवार रात में गांव के शिवशंकर ने साथियों के साथ मजदूरों के पास पहुंच कर शराब के लिए रुपये मांगे । रुपये न देने पर उन लोगों ने सभी मजदूरों को बेरहमी से पीट दिया । पिटाई से मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए ।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सरसौल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई । जहां से पांच मजदूरों की हालत गंभीर होने पर काशीराम रेफर कर दिया गया है महाराजपुर थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी ।