
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महोली और तिवारीपुर प्रयागराज नेशनल हाइवे किनारे टैंकरों से तेल चोरी कर बेचने वाले एक गिरोह को मंगलवार को ग्रामीणों ने पकड़ लिया तथा इसकी सूचना पुलिस को दी । जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक,परिचालक व खरीददार तीनों को रंगे हाथों दबोच लिया तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है । जानकारी के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के पुरवामीर में विभिन्न पेट्रोल पम्पों में तेल ले जाने वाले टैकरों से तेल चोरी करने वाला एक गैंग सक्रिय था । लेकिन पिछले दिनों मामला उजागर होने से टैंकर वालों ने अपनी रणनीति बदल दी थी । वैसे तो तिवारीपुर में एक बार तेल बेचते टैंकर वालों को एसटीएफ ने पकड़ा था । यह खेल पिछले लंबे समय से भारत पेट्रोलियम के टैंकरों से डीजल चोरी का खेल चल रहा था । ग्रामीणों का आरोप है कि इस चोरी में स्थानीय पुलिस के साथ कुछ कथित पत्रकारों की भी हिस्सेदारी तय थी । महोली गांव से पहले हाईवे किनारे बने एक कोल्ड स्टोर के पास सुनसान जगह पर टैंकर खड़ाकर ड्रम व डब्बों में डीजल निकाला जा रहा था । मौके पर चोरी का डीजल ले जाने के लिए एक पिकअप भी थी । ग्रामीणों ने आरोपितों को घेरकर पुलिस को सूचना दी । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपितों को पकड़ लिया ।
पुरवामीर चौकी इंचार्ज अमित यादव ने बताया कि टैंकर चालक महाराजपुर बड़ागांव निवासी सुनील यादव व परिचालक सचेंडी निवासी बलजीत के साथ डीजल खरीदने वाले महाराजपुर तिवारीपुर निवासी मदन यादव को पकड़ लिया गया है । ड्रम व डब्बों में चोरी कर निकाला गया लगभग दो सौ लीटर डीजल बरामद हुआ है आरोपितों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है । डीजल चोरी के खेल का मुख्य आरोपित खरीददार तिवारीपुर निवासी अभी फरार है । पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है ।