
फतेहपुर । आज सर्व फार ह्यूमैनिटी फाउंडेशन व कर्म व्रक्ष ट्रस्ट के तत्वाधान में मानस रक्तकेन्द्र में लगे रक्तदान शिविर में 10 रक्तदाताओ ने स्वेछिक रक्तदान किया ।
रक्तदान करने वालो में अनिरूद्ध सिंह,राहुल कुमार,साजन, राकेश, अजय,संजय,रवि,राजवीर,अभिषेक वर्मा, गौरव ने रक्तदान किया ।मानस रक्तकेन्द्र के संचालक ने बताया कि स्वस्थ्य व्यक्ति को हर तीन महीने में रक्तदान करना चहिये । रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ्य रहता है । कोलेस्टरोल की मात्रा कम व समय -समय पर रक्त की जांच हो जाती है और सभी रक्तदाताओ को मानस रक्तकेन्द्र संचालक ने प्रशस्ति पत्र व डायरी देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन से गुरमीत सिंह, फूल सिंह, बृजेश गुप्ता,राज एवं कर्म वृक्ष ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश पटेल और रक्त केन्द्र से अमन यादव,अनामिका आदि स्टाफ उपस्थित रहे ।