
फतेहपुर । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में पोलिंग पार्टियों व पुलिस/सुरक्षा बलों के संरक्षण हेतु लगभग 1227 हल्के हुआ भारी वाहनों की आवश्यकता होगी ।
इस हेतु समस्त वाहनों को क्रमबद्ध तरीके से खड़ा करने के लिए विज्ञान भवन (स्पोर्ट्स स्टेडियम के बगल में), शांतिनगर का प्रभारी अधिकारी यातायात व्यवस्था/ ए आरटीओ प्रशासन पुष्पांजलि मित्र गौतम सह प्रभारी अधिकारी यातायात व्यवस्था/जिलापूर्ति अधिकारी अभय सिंह सह प्रभारी अधिकारी यातायात व्यवस्था/ यात्री कर अधिकारी सुरेंद्र सिंह द्वारा आज संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया ।
कार्यालय द्वारा 6000 भारी/हल्के वाहनों के अधिग्रहण आदेश वाहन स्वामियों को तमिल हेतु तैयार कर कर पुलिस विभाग को प्रेषित किए जाएंगे । मौके पर परिवहन विभाग तथा जिला पूर्ति विभाग के संबंध कर्मचारीगण भी मौजूद रहे ।