
फतेहपुर । रमजान के पहले अशरे से हाफिजों ने तरावीह में खत्म कुरआन पाक का सिलसिला शरू कर दिया है । बुधवार की रात निभारा आयशा मस्जिद मोहल्ला मसवानी में तरावीह में हाफिज व कारी अब्दुल हफ़ीज़ साहब ने कुरआन पाक का दौर मुकम्मल किया ।
वही मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के ज़िला अध्यक्ष शाइरे हिंदुस्तान हफ़ीज़ ज़ीशान रज़ा साहब ने कहा कि कुरआन पाक वो मुकद्दस किताब है । जिसका एक-एक हर्फ सच और हक है । हम सब को इसके बताये हुए तरीक़े पर ही चलना चाहिए व कुरआन पाक पूरी दुनिया के लोगों के लिए मिसाले राह है । जिस पर अमल करके इंसान अपनी जिंदगी को संवार सकता है ।
वहाँ मौजूद मौलाना मुफ़्ती उस्मान साहब ने अल्लाह का ज़िक्र व तक़रीर भी किया । कार्यक्रम के मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के ज़िला अध्यक्ष शाइरे हिंदुस्तान हफ़ीज़ ज़ीशान रज़ा साहब की अगवाई में रोजेदारों ने अल्लाह तआला की बारगाह में मुल्क के अमनो चैन व मुल्क के तरक्की की दुआए मांगी ।
इस मौके पर मुतवल्ली मस्जिद अलीम ख़ान उर्फ़ लाली,मेराज हसन ,हाशिम सिद्दीक़ी,गोलू,नजमी,शोएब हाशमी,रिशान अली,रज्जब अली ,शोएब ख़ान,दानिश बाबा,इलियास ख़ान,सैय्यद शाहनवाज़,मौलाना मुफ़्ती उस्मान अशरफ़ी साहब और मुहल्ले के लोगों ने हाफिज अब्दुल हफ़ीज़ शब को फूल माला पहना कर इस्तकबाल किया और सैकड़ों कीं तादात मे लोग उपस्थित रहे ।