
– घटना की सूचना पर बकेवर पुलिस,पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी के साथ फोरेंसिक टीम पहुंची मौके पर
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के हरदासपुर (गंगरावल) गांव में एक पेट्रोल पंप के सामने अधेड़ व्यक्ति को ईंट-पत्थर से कूचकर अज्ञात लोग मरणासन्न स्थिती में उसी के खेतों में छोड़कर भाग गए । मृतक देर शाम घर से बाईक लेकर निकला था, देर रात परिजनों द्वारा खोजबीन करने पर वह खेत में घायल अवस्था में मिला और उसकी बाइक भी आरोपी लेकर भाग गए । जो गोधरौली थाना औंग के समीप एक नाले से बरामद हुई । मृतक को लेकर परिजन तत्काल हैलट अस्पताल पहुँचे । जहां उसकी मृत्यु हो गई । हत्या की सूचना से इलाके में सनसनी फैली हुई है ।
परिजनों की सूचना पर मौके पर बकेवर थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा व क्षेत्राधिकारी बिन्दकी सुशील दुबे ,फॉरेंसिक टीम व क्राइम ब्रांच पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुँचे ।
मृतक के भाई रज्जन लाल ने बताया कि श्री चंद्र कुशवाहा उर्फ मत्ते बाबा पुत्र महाराज कुशवाहा उम्र 46 वर्षीय गुरुवार देर शाम घर से खाना खाकर रासलीला देखने की बात कहकर घर से निकल गया था । जब रात तक वापस नहीं लौटा तो परिजन व रासलीला कमेटी के अन्य सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की तो लहुलुहान हालत में वह अपने ही खेत में पड़ा मिला । गम्भीर हालत मे घायल श्री चंद कुशवाहा को परिजन कानपुर हैलट लेकर गए । जहां कुछ देर बाद करीब एक बजे उसने ने दम तोड़ दिया । भाई रज्जन के अनुसार मृतक का किसी के साथ कोई झगड़ा या रंजिश नही थी । गांव में चल रही रासलीला कमेटी का मृतक सक्रिय सदस्य था, वह गांव में खेती किसानी व दूध डेरी संचालित करता था । मृतक की पत्नी दयावती (42) वर्ष के साथ तीन संतान है । जिनमे दो बेटे अंकित कुशवाहा 24 वर्ष,आदित्य 20 वर्ष व बेटी प्रियंका 22 वर्ष का रो-रोकर बुरा हाल है ।
घटना के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि मृतक के बड़े भाई रज्जन लाल ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है । जिसके आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है । जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा ।
इनसेट
फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का लिया जायजा
थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह के अनुसार पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया । जहाँ मौके से दो अलग-अलग लोगों की चप्पलें,देशी व अंग्रेजी शराब की दो खाली बोतलें व खून से सना एक ईंट बरामद हुआ है । जबकि मृतक की बाइक गोधरौली गाँव के समीप एक नाले में मिली है । पुलिस घटना स्थल के सामने स्थित पेट्रोल पम्प में अन्य स्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है । फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से खून से सनी मिट्टी व खून से सनी ईंट को जांच के लिए एकत्र किया है ।
पुलिस अधीक्षक ने भी घटना स्थल देखा
पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने थानाध्यक्ष बकेवर,क्षेत्राधिकारी बिन्दकी व अपर पुलिस अधीक्षक से घटना की जानकारी लेने के बाद स्वयं घटना स्थल आकर ग्रामीणों व मृतक के परिजनों से जानकारी ली । पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि हत्या की घटना की सभी एंगल से जांच की जा रही है जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा ।