
– कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
बिन्दकी/फतेहपुर । अधिवक्ता संघ के निर्वाचन में नामांकन पत्रो की जांच के बाद अध्यक्ष व महामंत्री के पदों को छोड़ कर सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए ।
चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता रमाकांत तिवारी ने बताया कि अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए तीन तीन प्रत्याशी है जिनका चुनाव होना है । इनमें अध्यक्ष पद के लिए महेंद्र सिंह यादव,जगन्नाथ सिंह व रमाशंकर शुक्ल आमने सामने है और त्रिकोणीय मुकाबला होगा । वही महामंत्री पद हेतु कैलाश चंद्र वर्मा,बृजेश बाजपेई व राजकमल आमने सामने है । यहाँ भी त्रिकोणीय मुकाबला है ।
निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों में कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव प्रशासन रंगीलाल,संयुक्त सचिव पुस्तकालय पुष्पेंद्र सिंह यादव व संयुक्त सचिव प्रकाशन प्रमोद कुमार, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य कैलाश नाथ,जवाहर लाल,रणविजय सिंह,ललित कुमार,सुरेंद्र कुमार व प्रदीप कुमार वर्मा,कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अमित सिंह, दिवाकर तिवारी,पंकज कुमार,प्रतिमा देवी,महेंद्र सोनी व राहुल सिंह चौहान शामिल हैं ।
इस घोषणा के बाद अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए घमासान तेज हो गया है और सभी प्रत्याशी अधिवक्ताओं को अपने पक्ष में साधने का जोरदार प्रयास करने में जुट गए हैं । यह तो मतदान के दिन फैसला होगा कि कौन प्रत्याशी कितने गहरे पानी में है और कितने अधिवक्ता मतदाता किसको कितनी तरजीह देते हैं ।