
– आजादी के 75वें वर्ष पर 75 माध्यमिक व 75 प्राथमिक शिक्षकों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
फतेहपुर : जनपद फतेहपुर में शिक्षक दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह,कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन जय कुमार सिंह जैकी,सदर विधायक श्री विक्रम सिंह ,खागा विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान , जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे व मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश की उपस्थिति में मनाया गया और 75 माध्यमिक शिक्षा ,75 बेसिक शिक्षा विभाग के प्रधानाचार्यो/शिक्षक/शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र,अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
कारागार राज्यमंत्री ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक समाज का आईना है कोरोना काल के बाद विद्यालय पुनः खुले हैं । ऐसे में शिक्षकों का दायित्व बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य को लेकर भी बढ़ गया है । शिक्षक पूरी मेहनत के साथ अपने अपने कार्यों का निर्वहन करें ।
खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री ने शिक्षकों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जनपद फतेहपुर के शिक्षक लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे जनपद में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा का स्तर लगातार बढ़ रहा है, आज हम आजादी के 75वे वर्ष में है सरकार लगातार बेहतर प्रयास कर रही है जिससे आखिरी पंक्ति पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की समुचित सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रहे हैं ।
खागा विधायक ने कहा कि शिक्षा वह दीपक है जिससे हम हर अंधियारे को मिटा सकते हैं और हमारे शिक्षक बखूबी हर घर तक शिक्षा पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं ।
सदर विधायक ने कहा कि शिक्षक दिवस के मौके पर इस तरह के आयोजनों से जहां शिक्षकों के अंदर आत्मविश्वास की वृद्धि होती है । हमारी सरकार हर पात्र व्यक्ति तक योजनाएं पहुंचे इसके लिए बेहतर कार्य कर रही है जिसका परिणाम आज गांव गांव तक दिख रहा है ।
जिला अधिकारी ने जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला सूचना अधिकारी,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित प्रधानाचार्य/शिक्षक/शिक्षिकायें उपस्थित रहे ।