– जनता की सेवा करना मेरा प्रमुख लक्ष्य – अभिमन्यु सिंह
फतेहपुर : जनता की सेवा करना मेरा प्रमुख लक्ष्य इसी के चलते शिक्षक दिवस के मौके पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है । जिसमें अपने गुरुजनों को भी सम्मानित करने का काम किया गया है । इसके अलावा क्षेत्र के विशिष्ट लोगों को भी प्रतीक चिन्ह भेंट कर तथा माल्यार्पण कर सम्मानित करने का काम किया गया है ।
यह बात बिंदकी नगर के ललौली चौराहे के समीप कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव अभिमन्यु सिंह के कैंप कार्यालय में शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित निशुल्क स्वास्थ शिविर का उद्घाटन करने के पश्चात कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव अभिमन्यु सिंह ने कहा ।
उन्होंने कहा कि लगातार बिंदकी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर समय-समय पर संघर्ष करते आए हैं और यह संघर्ष लगातार जारी रहेगा उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क कर रहे हैं और उनकी समस्या हल करने का भी पूरा प्रयास किया जाता है ।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी की सरकारों से जनता ऊब गई है । महंगाई चरम सीमा पर है ।भ्रष्टाचार बढ़ रहा है बेरोजगारी बढ़ रही है । किसान परेशान है आम जनता बेहाल है । इसलिए लोग सरकार को बदलना चाहते हैं ।
उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को भारी सफलता मिलेगी और कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी इस मौके पर कांग्रेश पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश पांडे ने कहा कि जनता के हित को देखते हुए जो शिविर आयोजित किया गया है । इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है । निश्चित रूप से यह नेक और सामाजिक कार्य है । इस मौके पर कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा ने कहा कि लगातार जनता के हित के लिए कार्य किए जा रहे हैं । निश्चित रूप से आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है और जनता का झुकाव लगातार कांग्रेस पार्टी की ओर बढ़ रहा है ।
इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ०मधुकर विशिष्ट,डॉ०मोहम्मद फैजान ,डॉ० श्याम०डॉक्टर ओम सिंह सहित तमाम चिकित्सक मौजूद थे । जिन्होंने 700 से अधिक मरीजों का परीक्षण किया ।
इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव अभिमन्यु सिंह जिला अध्यक्ष अखिलेश पांडे जिला मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा कांग्रेस नेता विनोद द्विवेदी कांग्रेसी नेता जगजीत सिंह कांग्रेस नेता तथा नगर पालिका परिषद बिंदकी के सभासद सोएब आदि लोगों ने पूर्व प्रधानाचार्य के सी तिवारी रामकुमार सैनी बृजेश बाजपेई तथा कल्लू सिंह के अलावा कई विशिष्ट लोगों को फूल माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मानित भी किया ।