
कानपुर : बर्रा 2 में सोमवार देर रात मारपीट और गाड़ी में तोड़फोड़ करने वाले तीन अभियुक्तों को थाना बर्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पीड़ित पक्ष ने घटना के संबध में नौ अभियुक्तों को नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी ।
घटना सोमवार रात बर्रा 2 के 80 फिट रोड के पास की है । घटना क्रम के मुताबिक विकास सोनी अपने साथियों के साथ अपने घर के अंदर अक्सर सिगरेट है । शराब पीता है उसी मकान के ऊपर रहने वाले अमन साहू जो आपत्ति करते हैं । रात क़रीब 9 बजे अमन साहू के मित्र आलोक से उसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी । कुछ देर बाद आलोक के पक्ष से आशीष त्रिपाठी आ गए । उनके द्वारा विकास सोनी व उनके साथियों से लड़ाई झगड़ा करने लगे इसी दौरान विकास सोनी के साथियों ने मिलकर नशे में आशीष त्रिपाठी तथा आलोक से मारपीट कर डाली तथा उनकी वैगनआर कार में भी तोड़फोड़ कर दी ।
आशीष तथा आलोक मारपीट में गंभीर घायल हो गये । मौके पर पहुंची पुलिस ने इनको प्राथमिक उपचार के लिए हैलट भेजा । पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने 9 अभियुक्त नामज़द तथा 3-4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया । नामज़द अभियुक्तों में विकास बंगाली,राजन दीक्षित, पंकज,शंकर,रोहित,रवि,अंकित,प्रशांत,शिवम शामिल है । पुलिस ने 3 अभियुक्तों को हिरासत में लिया है । पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान बर्रा 6 निवासी रोहित,कानपुर देहात निवासी प्रशांत कटियार और बाबूपुरवा निवासी रवि केशरवानी के रूप में हुई है । पुलिस पकड़े गये अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है । पुलिस विकास सोनी तथा उसके साथियों की तलाश कर रही है ।