
फतेहपुर । सहायक महानिरीक्षक निबन्धन रईस अहमद खां ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 समाप्ति की ओर अग्रसर है । स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग राजस्व प्राप्ति का एक मुख्य स्त्रोत है । शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि शासन द्वारा निर्धारित राजस्व लक्ष्य की शत्-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके । 21 मार्च को गूगल मीट के माध्यम से महानिरीक्षक निबन्धन,उत्तर प्रदेश द्वारा आहूत बैठक में अवकाश के दिनों में कार्यालय खोलकर अधिकाधिक राजस्व प्राप्ति हेतु निर्देशित किया गया है । महानिरीक्षक निबन्धन उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त निर्देशों के कम में स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग को आवंटित निर्धारित लक्ष्य की अधिकाधिक राजस्व प्राप्ति हेतु 29 मार्च 2024 (गुड फाईडे) एवं दिनांक 31 मार्च 2024 (रविवार) को पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाशों में भी जनपद स्थित समस्त उप निबन्धंक कार्यालय सामान्य कार्य दिवसों की भाँति खोले जायेगें और प्रलेखो के निबन्धन का कार्य आम दिनों की तरह होगा ।
जिससे शासन की मंशा के अनुरूप स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग को आवंटित निर्धारित लक्ष्य की अधिकाधिक प्राप्ति सुनिश्चित की जा सकें ।