
– पीपीएनएम इंटर कॉलेज के पुनस्थापना समरोह में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का हुआ जोर दार स्वागत
फतेहपुर । पीपीएनएम इंटर कालेज नोनारा के पुनस्थापना समरोह का आज विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना व जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया । इस मौके पर त्रिवेणी ग्रुप आफ स्कूल के चेयरमैन प्रबोध मिश्रा, भाजपा विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल,भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल , कानपुर भाजपा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रंजना उपाध्याय, कानपुर दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिनेश कुशवाहा, जिलाध्यक्ष दक्षिण बीना आर्या पटेल, प्रधानाचार्य सुनील सचान,व्यवस्थापक आशीष उत्तम,भाजपा नेत्री रेखा मिश्रा,जयंती वर्मा , जीनियस प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव रवीन्द्र त्रिपाठी,विद्यालय के संरक्षक अवधेश मिश्रा,परशुराम मिश्रा,आर सी त्रिपाठी,मनोज मिश्रा,जगदीश नारायण शुक्ल,प्रबंधक ललित पांडेय, उप प्रबंधक विकास शुक्ल आदि ने माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंट कर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का जोरदार स्वागत किया ।
जोरदार स्वागत से अभिभूत विधानसभा अध्यक्ष ने विद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हुए शिक्षा के क्षेत्र मे त्रिवेणी ग्रुप आफ स्कूल के चेयरमैन प्रबोध मिश्रा की सराहना करते हुए विद्यादान को सर्वश्रेष्ठ दान बताया साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के योगदान की विस्तार से चर्चा किया ।
त्रिवेणी ग्रुप आफ स्कूल के चेयरमैन प्रबोध मिश्रा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस विद्यालय का शुभारंभ जो किया जा रहा है । उसके प्रेरणा स्रोत विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना है । जिनका हर समय सहयोग व आशीर्वाद मिलता रहता है । समारोह में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने समाजिक सरोकार से सम्बंधित सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों की तालियां बटोरी ।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के चेयरमैन प्रबोध मिश्रा ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।