
फतेहपुर । युवा विकास समिति के पदाधिकारियों द्वारा आज भिटौरा रोड मवई ग्राम के जे पी फाउंडेशन द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम में बृद्धजनो के साथ युवाओ ने होली मिलन समारोह का कार्यक्रम किया और एक दूसरे के अबीर गुलाल लगाकर दोलक की थाप में फ़ाग भी बृद्धजनो के साथ गाये गए खुशनुमां माहौल में एक दूसरे को गले मिलते देख लोगों में गंगा यमुनी तहजीब की यादें ताजा हो गई होली मिलन समारोह में ऐसा रंग जमाया की हिन्दू-मुस्लिम एकता व भाईचारे का प्रतीक होली त्यौहार के बाद होली मिलन-समारोह में उपस्थित युवाओं के दिलों में एक नया सौहार्द देखा गया ।
प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने सभी को संकल्प दिलाया की हर वर्ष होली मिलन समारोह का आयोजन कराया जाये । इस मौके पर संगठन प्रमुख संजयदत्त द्विवेदी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि होली का त्यौहार भाई-चारे का प्रतीक है । इस त्यौहार में लोगों को बुराइया त्याग कर अच्छाइयों के प्रति दृढसंकल्पित होना चाहिए ।कार्यक्रम मे आये युवाओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में भाई चारे का प्रतीक होते हैं ।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी ,प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा संगठन प्रमुख संजयदत्त द्विवेदी,जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा,अमित,ज्ञान तिवारी,शिवम दिक्षित,अशोक यादव, सुशील आदि लोग रहे ।