
कानपुर । रुमा स्थित कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (KIT) कॉलेज में तीन दिवसीय टेक्नो कल्चरल फेस्ट इंजीनियस 2024 का समापन हुआ । फेस्ट के अंतिम दिन मशहूर सिंगर इंडियन आइडल सीजन- 10 के विजेता सलमान अली की सुरीली आवाज पर कानपुराइटस शनिवार देर रात तक थिरकते रहे ।
सलमान अली के स्टेज पर पहुंचते ही कानपुराइटस में उत्साह भर गया । यहां म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम में सिंगर सलमान ने एक के बाद एक गीतों की शानदार प्रस्तुति दी । सलमान ने जैसे ही ‘तेरे मस्त मस्त दो नैन मेरे दिल का ले गए चैन, बोली मारो ढोल बाजे की डम डम ढोल बाजे, ऐसे लहरा के तू रुबरु आ गई…अपने सुरों में ऐसा समा बांधा की लोग थिरकने पर मजबूर हो गए ।
इसके पूर्व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रबंध तंत्र के पी के जैन व विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक केआईटी डॉ. ब्रजेश वाष्र्णेय ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया ।
उन्होंने बताया कि उत्सव “इनजीनियस-24”, कानपुर प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें इनजीनियस नवोदित टेक्नोक्रेट के लिए महान मंच प्रदान करता है । इस महोत्सव में छात्रों के तकनीकी,सांस्कृतिक , कला, फार्मा और साहित्यिक स्वभाव को ऊंचा उठाने और परखने के लिए गतिविधियों का भरपूर समावेश किया गया ।
वही तीन दिवसीय आयोजित कार्यक्रम में संस्थान में पूरे दिन छात्रों ने रोबो रेस,फैशन शो,पोस्टर प्रेजेंटेशन,कॉस्मेटोलॉजी,टग ऑफ़ वॉर, सोलो सिंगिंग और डुएट सिंगिंग समेत कई प्रतियोगिताओं में अपना हुनर दिखाया । इन प्रतियोगिताओं में केआईटी समेत कानपुर के कई कॉलेज के छात्रों ने हिस्सा लिया ।
इस दौरान मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा तकनीकी, कल्चरल, फार्मा एंड लिटरेरी के विजेता और उपविजेता टीमों को प्रमाण पत्र के साथ-साथ एक लाख से ज्यादा रुपये की राशि से सम्मानित किया गया । पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्रों में उत्साह का माहौल रहा ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विपुल जैन, अनिल कुमार अग्रवाल, कुमार अक्षय, अशोक अग्रवाल एवं सम्माननीय अतिथि अनिल वर्मा, कुसुम अग्रवाल, किरण अग्रवाल, शुभांकर, मिस प्रतीक्षा और संजय तिवारी के साथ-साथ निदेशक फार्मेसी डॉ. प्रशांत कटियार, डीन एडमिनिस्ट्रेशन डॉ. आरके पाण्डेय,डीन प्लेसमेंट एंड कॉर्पोरेट रिलेशन सेल निधि कपूर, डीन एकेडेमिक्स डॉ. नीरज मिश्रा, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. रितु कुमारी सिंह, दीप कुमार श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी सहित अन्य सम्मानित गणमान्य लोग मौजूद रहे ।