
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है । गुरुवार की रात चोरों ने दुकान की दीवार काट कर लाखों का माल पार कर दिया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई ।
जानकारी के मुताबिक करबिगवां गांव निवासी सत्येंद्र साहू की सरसौल स्थित पावर हाउस के सामने राधे कृष्णा ई- व्हीकल्स की दुकान है । गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान की दीवार काट दिया और दुकान के अंदर प्रवेश हुए, दुकान में रखे सामान को निकाल ले गए । इसमें लगभग 4 लाख का सामान चोरी हो गया । उन्होंने बताया कि जब सुबह आकर दुकान खोला तो देखा कि बगल की दीवार कटी हुई जिसके ईंट दुकान के अंदर पड़े हुए थे । वहीं दुकान में रखी साइकिलें व अन्य समान नहीं था । जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी ।
जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई । वही घटना की जानकारी पुलिस ने फोरेंसिक टीम को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कुछ अहम सुराग मिले है जिनसे चोरों तक पुलिस पहुंच सकती है । जानकारी के अनुसार बताते चलें कि बीते माह में सरसौल चौकी क्षेत्र में करीब आधा दर्जन से अधिक चोरियां हो चुकी है । लेकिन अभी तक पुलिस एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है । जिससे क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद है ।