
Bindki/Fatehpur । बिन्दकी बस स्टाप की बन रही बाउंड्री वाल में नई बस्ती वार्ड 13 के निवासियों के लिए रास्ता न छोडा गया तो यहाँ के निवासी करेंगे आंदोलन । पूर्वी बाजार वार्ड 13 नई बस्ती तहसील के पीछे के निवासियों ने बन रहे बस स्टाप द्वारा बाउंड्री वाल बना कर रास्ता अवरुद्ध किए जाने का विरोध करते हुए उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर रास्ता छोडे जाने की मांग की है ।
नई बस्ती के निवासियों ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा है कि अगर रास्ता रोक दिया गया तो यहाँ के लोगों को आवागमन में असुविधा होगी । यहाँ के निवासियों की असुविधा को देखते हुए बाउंड्री वाल में रास्ता छोडे जाने की अत्यंत आवश्यकता है । क्योंकि यहां के सैकड़ों परिवार के लोगों का हर दिन आवागमन रहता है जो बाधित हो जायेगा यहां लगभग 20 वर्षों से लोगों का आना जाना रहता है ।
ज्ञापन देने वालों में जितेन्द्र कुमार मिश्रा (अष्टावक्र),राजू यादव,राम स्वरूप,राजा राम, संजय राजपूत ,सुमित,कैलाश शर्मा,सीमा देवी, आशा देवी, उर्मिला,कुलदीप,सूरजपाल,नरेश कुमार,दीपू सिंह सहित बडी संख्या में लोग शामिल रहे ।