
फतेहपुर : शासन के निर्देशानुसार मिशन शक्ति फेस 3 के तहत आज जनपद में रक्षा उत्सव मनाया गया । जिसका शुभारंभ जनपद के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व खागा की विधायिका कृष्णा पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया ।
इस मौके पर सदर विधायक विक्रम सिंह,बिंदकी विधायक करण सिंह पटेल ,साह अयाह विधायक विकास गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश,जिला प्रोबेशन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक, विकास खंड अधिकारी,बेसिक शिक्षा अधिकारी,भाजपा के जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।
स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित इस समारोह के दौरान जिलाधिकारी अपूर्व दुबे ने स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
इस दौरान जिलाधिकारी ने रक्षा उत्सव में बनाई गई रंगोलियों का भी अवलोकन किया । रक्षा उत्सव के दौरान खेलकूद सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया और और प्रतिभागी बालिकाओं को टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया है । विद्यालयों की छात्राओं ने रक्षा उत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए ।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सा शिविर, व आरटीओ द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस शिविर भी लगाया गया ।
रक्षा उत्सव के दौरान आईटीआई रोड,मुराइनटोला आदि से पान मसाले तम्बाकू की दूकानों को भी जिलाधिकारी के निर्देश पर हटाया गया ।