
कानपुर । सरसौल विकासखंड स्थित महाराजपुर कस्बे में पंचायत विभाग एवं नेहरू युवा केंद्र कानपुर नगर की ओर से जागरूकता रैली एवं मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी (सरसौल) निशांत राय जी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसके पश्चात इनके द्वारा बताया गया कि हमें जाति धर्म से ऊपर उठकर देश और राष्ट्र के उत्थान के लिए मतदान करके अपना फर्ज निभाना है । शत प्रतिशत प्रतिशत मतदान करना है लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करना है ।
तत्पश्चात नेहरू युवा केंद्र कानपुर नगर से अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा द्वारा बताया गयाकि नेहरू युवाकेंद्र कानपुर नगर की जिला युवा समन्वयक प्रिया त्रिपाठी के निर्देशानुसार,सरसौल विकासखंड स्थित विभिन्न ग्राम सभाओं में निबंध प्रतियोगिता जागरूकता रैली नारा लेखन मतदाता शपथ कार्यक्रम चलाया जा रहा है और युवा वोटरों और बुजुर्गों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है । इसके पश्चात मतदाता जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर खंड विकास अधिकारी निशांत राय द्वारा महाराजपुर कस्बे एवं गांव में नारे के साथ में,जन-जन की यही पुकार मतदान देना हमारा अधिकार,विकास की गंगा बहाना है मतदान करके अपना फर्ज निभाना है, अंकल आंटी मान जाओ वोट डालेंगे कसम खाओ, इत्यादि नारे के साथ मतदान के लिए युवाओं को और बुजुर्गों को प्रेरित किया गया कार्यक्रम का समापन रैली में मौजूद युवाओं को महिलाओं को बुजुर्गों को मतदान के लिए शपथ दिला कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खंड विकास अधिकारी निशांत राय सहायक विकास अधिकारी अशोक सचान,नेहरू युवा केंद्र से अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा,ग्राम पंचायत अधिकारी ओंकारनाथ ,ग्राम प्रधान दिनेश सिंह ,पंचायत सहायक दीपाली गुप्ता,आकांक्षा शुक्ला,प्रांजल शुक्ला, रोहित तिवारी, मोहित और सैकड़ो संख्या में युवा वोटर और बुजुर्ग कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।