
कुछ महत्वपूर्ण तथ्य –
– लोगों का आक्रोश देख मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष व क्षेत्रीय लेखपाल ने रास्ता छोडने का आश्वासन देकर खत्म कराया धरना
– निर्माणाधीन बस स्टाप में बाउंड्री वाल बनाकर निर्माणी ईकाई द्वारा बंद किया जा रहा था नई बस्ती का रास्ता
– उपजिलाधिकारी ने दिया आश्वासन कहा कि जो रास्ता है वहां से जरूर मिलेगा । जो प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है वो सम्बन्धित विभाग को भेज दिया गया है ।
बिन्दकी/फतेहपुर । बिन्दकी तहसील के पीछे नई बस्ती वार्ड 13 के निवासियों ने परिवहन निगम के निर्माणाधीन बस स्टाप से बस्ती को जाने वाले रास्ते को निर्माणी ईकाई द्वारा बंद कर बाउंड्री वाल बनाए जाने के विरोध में बस्ती के निवासी ने धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद कर सत्ता धारी भाजपा सरकार को आंडे हाथ लिया ।
यहाँ के निवासियों ने साफ तौर पर कहा कि “रोड नहीं तो वोट नहीं ।”
बडी़ संख्या में नई बस्ती के लोगों का आक्रोश देखकर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा उनके बीच पहुंचे और उन्होंने बस्ती निवासियों को भरोसा दिलाया कि लोगों को वार्ड 13 नई बस्ती आने जाने के लिए लगभग 20 फुट का रास्ता दिया जाएगा ।
नई बस्ती के निवासियों का आक्रोश देखते हुए उप जिलाधिकारी ने भी लोगों को आश्वस्त किया कि रास्ता दिलाया जाएगा । जिसका प्रपोजल विभाग को भेज दिया गया है । लोग परेशान न हो उन पर भरोसा रखें । वही उप जिलाधिकारी अभिनीत कुमार द्वारा बिन्दकी क्षेत्र के लेखपाल भानसिंह को मौके पर भेजा गया जहां पर लेखपाल ने नई बस्ती के लोगों को भरोसा दिलाकर धरना खत्म कराया ।
वही समाजसेवी जितेन्द्र कुमार मिश्रा उर्फ अष्टावक्र ने कहा कि ये हमारी नहीं नागरिकों की आवाज है ये अस्मिता की लड़ाई है यहां लगभग 200 घर है इसी रास्ते से हम 30 वर्षों से निकल रहे हैं यहां लगभग 2500 मतदाता रहता है । हमने यह ठाना है “रोड़ नहीं तो वोट नहीं ” ।
धरना के दौरान नई बस्ती के निवासी समाजसेवी जितेन्द्र कुमार मिश्र उर्फ अष्टावक्र, संजय राजपूत, रोहित, अजय कुमार, शीला सिंह, सुमित पाण्डेय, कैलाश, सीमा देवी, चेद्धी, आशा देवी, उर्मिला, कुलदीप कुमार, प्रमिला, नरेश कुमार, सूरज पाल, लक्ष्मी, सावित्री पाल, दीपू सिंह, प्रदीप, दीपक तिवारी, राजू यादव, मैय्यादीन के साथ सैकड़ों की संख्या में बस्ती के निवासीगण मौजूद रहे ।