
फतेहपुर । चैत्र नवरात्रि के शुरू होते ही देवी मंदिरों मे भक्तो का ताता लगा है । भक्त माता रानी की आराधना मे लीन है । मलवा विकास खंड के छोटी काशी शिवराजपुर के दुर्गा मंदिर में अखंड दुर्गा चालीसा का पाठ शुरू हुआ । यहाँ भक्तो ने माता दुर्गा के मंदिर मे पूजा अर्चना कर दुर्गा चालीसा पाठ किया । मन्दिर के संत स्वामी सत्यानंद जी महाराज ने प्रसाद वितरित किया ।
मुख्य रूप से युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़, सोनू अवस्थी,धनीराम पाल,सूरज गौड़,शिवशंकर सिंह, राकेश, काजल, मोनी,संजय आदि रहे ।