
फतेहपुर । लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी सी. इंदुमती के आदेशानुसार एवं मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप पवन कुमार मीना के निर्देश में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । जिसके क्रम में आज विकास खंड हथगाम कस्बा प्राथमिक विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शाह,कुंवर पुर हसवा में छात्र/छात्राओं ने रैली निकाल मतदाताओ को 20 मई 2024 को शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया ।