
बकेवर/फतेहपुर । फतेहपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पर्यवेक्षण में जुर्म जरायम रोकथाम के अभियान के तहत थाना बकेवर के अंतर्गत आज मुखबिर की सूचना के आधार पर चार जिंदा सुतली बम के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।
थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि आज उपनिरीक्षक आलोक कुमार तिवारी मय हमराह चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर भटपुरवा नहर पुल से 40 मीटर पहले गुटैया खेड़ा मार्ग पर से अभियुक्त जावेद उर्फ गंगा पुत्र अल्ताफ निवासी गुटैया खेड़ा थाना बकेवर को मय चार जिंदा सुतली बम के साथ गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास है । अभियुक्त धारा 4/5 विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया है । गिरफ्तारी करने वाली टीम में आलोक कुमार तिवारी मुसाफा चौकी प्रभारी व कांस्टेबल शशि शेखर राय धीरज यादव रहे ।