
फतेहपुर । समस्त शिक्षक संकुलों की मासिक समीक्षा बैठक खंड शिक्षा अधिकारी डॉ० विनोद कुमार के कुशल नेतृत्व मे उच्च प्राथमिक विद्यालय में संपन्न हुई । सभी की उल्लेखनीय एवं सक्रिय प्रतिभागिता रही । बैठक मे सभी महत्वपूर्ण एवं पूर्व निर्धारित एजेंडा बिन्दुओं के अनुसार संचालित की गई ।
बच्चों के नामांकन,निपुण लक्ष्य ऐप स्पॉट असेसमेंट,नवीन सत्र की अकादमिक रणनीति,दीक्षा कॉन्टेंट प्ले,स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम,शिक्षक संदर्शिका आधारित पठन, बुक क्लब के गठन एवं पुस्तकालय में सक्रिय सहभागिता,मीना मंच ,निपुण संवाद का शिक्षकों द्वारा प्रयोग किया जाना एवं कक्षा शिक्षण शिक्षक संदर्शिकाओं के अनुसार ही संचालित किया जाना आदि समस्त महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई ।
एकेडमिक रिसोर्स परसन डॉ० सुनील कुमार तिवारी ने सरकारी योजनाओं के बारे मे बताया । एडमिशन लक्ष्य क़ो पूर्ण करने का अनुरोध किया । घर – घर जाकर प्रत्येक अभिभावकों से सम्पर्क करने का भी अनुरोध किया तथा सभी स्कूलों क़ो निपुण बनाने हेतु प्रेरित किया नोडल शिक्षक सुषमा मिश्रा ने मीटिंग की सभी विन्दुओं पर प्रकाश डाला और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।
संकुल शिक्षक अभिषेक अवस्थी,अभिषेक त्रिपाठी,जनार्दन सिंह, देवेंद्र सिंह, श्वेता, कल्पना, शिल्पी, रचना, मौसम,दीक्षा,रानी,अयोध्या पाल,अरविन्द,अनुज,सर्वेश आरती,सिन्धुजा,पूनम,आशा,मंजू,संजय, सचिन आदि उपस्थित रहें ।