
फतेहपुर । जनपद की खागा तहसील के अंतर्गत थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र में एक गाँव में मामूली विवाद में बौखलाए बड़े भाई ने अपने भाई को सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया । जोरदार प्रहार के कारण छोटे भाई की मौक़े पर ही मौत हो गई । घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणो में कोहराम मच गया । जानकारी पर थाना अध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी सहित थाने का पुलिसबल मौक़े पर पहुँचा ।
सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के पतेरिया गाँव में शनिवार की रात बिना पूछे मोटरसाइकिल ले जाने के कारण क्रोधित होकर बड़े भाई श्री कृष्ण रैदास ने अपने छोटे भाई शिव बाबू रैदास के सिर पर लकड़ी के खिलौने से वार क़र दिया,जिससे मौके पर ही छोटे भाई शिवबाबू की मौत हो गई ।
थाना सुल्तानपुर घोष के ग्राम पटरिया अन्तर्गत बड़े भाई द्वारा छोटे भाई को मोटरसायकिल ले जाने को लेकर उपजे विवाद फलस्वरूप तीन पहिये खिलौने से मारने परिणामस्वरूप छोटे भाई की मौके पर मृत्यु हो जाने की घटित घटना व कृत कार्यवाही के संबंध में #Addlspfhr द्वारा दी गयी बाइट।#UPPolice pic.twitter.com/peXsf45Vka
— FATEHPUR POLICE (@fatehpurpolice) April 21, 2024
सुबह घटना की सूचना पर एएसपी विजय शंकर मिश्रा पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद बताया कि दोनों भाइयों के बीच बाइक ले जाने को लेकर आपसी विवाद हुआ था । बातों-बातों में विवाद इतना बढ़ गया कि श्री कृष्ण ने शराब पीने के बाद अपने छोटे भाई पर बच्चों के खेलने वाले लकड़ी के खिलौने से सिर पर वार कर दिया । जिससे उसकी मौत हो गई । आरोपी को हिरासत में लेकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।