
कानपुर । यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं के परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है । घोषित परीक्षा परिणामों ने एक बार फिर साबित कर दिया की प्रतिभा के लिए साधन नहीं साध्य की जरूरत होती है । बिना संसाधन से पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते है । किसी के पास फीस देने के पैसे न होना तो किसी को समय से कॉपी किताब न मिल पाना । इन विषम परिस्थितियों में कठिन परिश्रम करके विद्यार्थियों ने परचम फहराया । जिसमें कानपुर नगर के नरवल तहसील क्षेत्र की दो छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा में टॉप टेन में जगह बनाई है ।
हाईस्कूल में परमहंस राम मंगल दास कन्या विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सवाइजपुर की छात्रा अंजली ने 96.33 प्रतिशत अंक पाकर सरसौल ब्लॉक में प्रथम स्थान रहा । वहीं जनपद की टॉप टेन में छठवां स्थान प्राप्त किया है । भोगीपुर के रहने वाले रमेश कुमार किसान है । खेती करके परिवार का पालन-पोषण कर रहे है तथा बेटी अंजली के कानपुर नगर के टॉपटेन में स्थान बनाने पर पढ़ाई तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य के निर्देशन पर यह गौरव हासिल हुआ है । बातचीत के दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल संजीव द्विवेदी ने बताया की अजंलि की लगन व मेहनत का परिणाम है कि जिले में टॉप टेन में स्थान बनाया है । मेरी शुभकामनाएं उसके साथ हैं । वहीं सरसौल ब्लॉक के ही महाराजपुर स्थित सुरजन सिंह इंटर कॉलेज में 10वीं की छात्रा काजल ने सरसौल ब्लॉक में दूसरा स्थान तथा कानपुर नगर के टाप टेन में स्थान हासिल करने वाली छात्रा काजल ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं काजल महाराजपुर के लाहौरपुर गांव की रहने वाली है । उसके पिता भी किसान हैं । कॉलेज के प्रिंसिपल विनय प्रताप सिंह ने बताया की टॉप टेन में स्थान बनाने वाली छात्रा काजल काफी मेहनती व लगनशील है ।