
फतेहपुर । “बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता” व “लोकतंत्र का पर्व देश का गर्व” इस भाव से कि फतेहपुर का कोई भी नागरिक वोट से न छूटे स्वीप के अंतर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सी. इंदुमती के मार्गदर्शनानुसार प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है इस उद्देश्य से स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा मन्नालाल दीक्षित इंटर कॉलेज कोराई में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वीप के आकार में मानव श्रंखला बनाकर 20 मई 2024 को होने वाले चुनाव में मतदान हेतु जागरूक करने के लिए संदेश दिया गया ।
डॉ अनुराग द्वारा बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को 20 मई को मतदान हेतु जागरूक किया गया एवं सभी नागरिकों,वृद्धजनों व दिव्यांगजनों को मतदान स्थल तक पहुंचाने हेतु आग्रह किया तथा यह भी बताया कि अभी भी वोटर हेल्पलाइन एप व फॉर्म 6 भरकर मतदाता बन सकते हैं एवं सिविजिल एप व जनपद के 5000 से अधिक दिव्यांगजनों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जनपद का नाम लंदन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के प्रयास के बारे में भी जानकारी दी गई ।
स्वीप आइकॉन द्वारा मतदाता शपथ भी दिलाई गई । साथ ही इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ० सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में डॉ० अनुराग द्वारा सभी बच्चों को चिकन पॉक्स के संक्रमण को कम करने व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि भी दी गई ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामनरेश सहित अन्य सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं एवं प्रमुख सहयोगी चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे ।