
फतेहपुर । लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 को सकुशल,निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार ठा० युगराज सिंह महाविद्यालय में प्रथम प्रशिक्षण मतदान कार्मिकों का दो पालियों (प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से अपराह्न 01 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 02 बजे से 05 बजे तक) में संपन्न हुआ ।
मतदान कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से दिए जा रहे प्रशिक्षण को प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) /मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने निरीक्षण किया । उन्होंने प्रशिक्षार्थियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का भली भांति अध्ययन कर ले साथ ही ईवीएम,कंट्रोल यूनिट,वीवी पैट,बैलेट यूनिट के बारे में बारीकी से मतदान प्रक्रिया को बिन्दुवार समझ ले यदि कोई चीज समझ में नहीं आती है तो दोबारा निः संकोच मास्टर ट्रेनर से पूंछ ले ताकि मतदान के समय कोई दिक्कत न हो ।
Election–2024 क्यू आर कोड को स्कैन कर निर्देश पुस्तिका डाउनलोड कर ले । मूल्यांकन पेपर के सही सवालों का सही सही जवाब देंगे तभी प्रशिक्षण पूर्ण माना जायेगा ।
जिला विकास अधिकारी ने बताया कि प्रथम पाली में 880 द्वितीय पाली में 880 कुल 1760 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया जिसके सापेक्ष प्रथम पाली में 15 एवं द्वितीय पाली में 11 अनुपस्थित रहे । यह प्रशिक्षण 25 अप्रैल 2024 तक चलेगा ।
इन अनुपस्थित कार्मिकों का23.04.2024 का वेतन अवरूद्ध करते हुए अनुपस्थिति के सम्बन्ध में अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण विभागाध्यक्ष के माध्यम से तत्काल प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये है । यदि अनुपस्थित कार्मिक द्वारा प्रशिक्षण के आगामी दिनांक/ सत्रों में स्पष्टीकरण के साथ प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया जाता है तो सम्बन्धित कार्मिक के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज कराते हुए वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल,परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षक शिव पूजन द्विवेदी,जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा सहित संबंधित उपस्थित रहे ।