
चौडगरा/फ़तेहपुर । मलवा ब्लॉक के चौडगरा कस्बा में स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के होनहार छत्रों ने विद्यालय में सर्वोच स्थान प्राप्त किया । सर्वोच्च स्थान पाने वाले छात्रों ने 90% प्रतिशत तक अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया । विद्यालय में ऋषि पांडे ने हाईस्कूल मुझे 540 अंक प्राप्त कर 90% सफलता प्राप्त किया ।
वही जय प्रकाश 540 अंक 88% नवेद खान 506 अंक 84% प्रतिषत अंशू त्रिवेदी 489 अंक 81 पृथ्वीराज मानसी अंशिका अर्शिया प्रियांशु शुक्ला प्रिंसी आदि ने 80% के ऊपर सफलता प्राप्त की इंटर परीक्षा में अदीबा हुसैन 84% शैलजा 80% सफ़लता प्राप्त विद्यालय का वार्षिक परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा ।
विद्यालय प्रधानाचार्य/प्रबंधक राकेश शास्त्री द्वार सर्वोच छत्रों का मल्यार्पण करते हुए मुंह मीठा कराटे हुए सफलता की शुभकमनाएं दी ।
विद्यालय में उपस्थित प्रधानाचार्या उर्मीला पांडे रूबी भाई अंजलि सिंह नेहा मिश्रा सृष्टि द्विवेदी नीलम अखबार सिंह शुभम सिंह जितेन पांडे ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ आशीर्वाद दिया ।