
फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पधारा गांव में पति-पत्नी के बीच सुलह को लेकर पंचायत बैठाई गई । इस दौरान पति और पत्नी के परिवार वाले भी वहां मौजूद थे । लेकिन तभी किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई । मारपीट में पति व उसकी माँ समेत कई अन्य घायल हो गए ।
कानपुर नगर जनपद के महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीगाँव निवासी रेखा सिंह पत्नी अनूप ने बकेवर थाने में दी तहरीर में बताया कि उनके पुत्र हिमांशु सिंह की शादी आठ साल पहले बिन्दकी थाना क्षेत्र के ऊदुपुर गांव निवासी रुद्रपाल सिंह की बेटी आरती सिंह के साथ हुई थी । पिछले कुछ समय से हिमांशु और पत्नी आरती के बीच मनमुटाव चल रहा है । जिसको लेकर दोनों ही पक्षों में भी तनाव चल रहा था । इसी बीच मंगलवार को पधारा गांव निवासी ननकू सिंह जो दोनों पक्षो के रिश्तेदार है के आव्हान पर सुलह को लेकर पधारा गांव के एक मंदिर में दोनों पक्षो की बैठक की गई । लेकिन थोड़ी ही देर में यह जगह जंग का अखाड़ा बन गई ।
दरअसल, पंचायत के दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई जो कि बाद में मारपीट में तब्दील हो गई । पीड़ित रेखा सिंह का आरोप है कि लड़की पक्ष के रुद्रपाल पुत्र शमसेर,राहुल व छोटू पुत्रगण रूद्रपाल निवासीगण ऊदुपुर व भुल्ली व उसका पुत्र अरुण निवासी पधारा ने उनको व हिमांशु,सुभांशु,सबल सिंह, रजऊ सिंह आदि लोगो को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया है ।
थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि दो पक्षो में समझौते को लेकर हुई बैठक में मारपीट का आरोप है, पीड़ित महिला रेखा सिंह के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।