
फतेहपुर । जरूरतमंद मरीज के लिए जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र में संस्था के सदस्य कमल किशोर ने रक्तदान किया । इमरजेंसी केस में मरीज रीना पुत्री शंकर निवासी रेड्या आबू नगर फतेहपुर है । मरीज को पीलिया के चलते रक्त की कमी हो गयी । जिस कारण मरीज का हीमोग्लोबीन 2 ग्राम हो गया डॉक्टर द्वारा जल्द रक्त के इंतजाम के लिए बोला गया । जिला अस्पताल में रक्त की कमी के चलते एबी पॉजीटिव रक्त उप्लब्ध नही था और जानकारी सर्व फॉर ह्यूमैनिटी टीम को होते ही केस वेरिफाई कर संस्था के ग्रुप में डालते ही संस्था सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य कमल किशोर जो कि आबूनगर निवासी है रक्तदान के लिए तैयार हो गए और जिला अस्पताल रक्त केन्द्र पहुच के जरूरतमंद मरीज के लिए रक्तदान किया और मरीज के तीमारदार फूलकली को रक्त की उपलब्धता करवाई जिससे मरीज को समय से रक्त मिल सका ।
इस मौके पर सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह, जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र संतोष, राजू कैथवास ,अखिलेश उपस्थित रहे ।