
फतेहपुर । लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 को सकुशल,निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु ठा० युगराज सिंह महाविद्यालय में प्रथम प्रशिक्षण पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण संपन्न हुआ । मतदान कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से दिए जा रहे प्रशिक्षण कक्षों पर जाकर प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) /मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने निरीक्षण किया ।
उन्होंने प्रशिक्षार्थियों कहा कि ईवीएम,वीवी पैट,बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट के परिचालन, माकपोल, मतदान प्रक्रिया आदि को भलीभांति समझ ले एवं भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन का अध्ययन अवश्य कर ले ताकि मतदान अच्छे से संचालित किया जा सके ।
उन्होंने कहा कि सामग्री प्राप्त करने के पश्चात् निम्नलिखित कार्य करेगें । कन्ट्रोल यूनिट को चेक करें । एड्रेस टैग पर उसी पोलिंग बूथ का नाम है जहाँ आपको मतदान कराने जाना है । सी०यू० ऑन करके बैटरी स्टेटस को देख लें । निर्वाचन लड़ रहे कण्डीडेट की संख्या को देख लें । समय और दिनांक को देख लें । सी०यू० पिंक पेपर सील से सील्ड है, इसे देख लें ।
उन्होंने कहा कि मशीनो को इसी जगह रखे जहा धूप न हो । पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रशिक्षण से संबंधित प्रश्नों का उत्तर सही से दे तभी प्रशिक्षण सार्थक होगा । उन्होनें कहा कि पार्टी रवानगी को ध्यान में रखते हुए समय से आए ताकि आपकी रवानगी समय से हो सके । निर्वाचन ड्यूटी का मानदेय बैंक खाते के माध्यम से दिया जायेगा । यदि आपके बूथ पर काफी भीड़ है तो 05 बजे के पहले लाइन में खड़े मतदाताओं को पर्ची देंगे के आधार पर मतदान कराएंगे, भीड़ की सूचना अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट को अवश्य दे ।
जिला विकास अधिकारी ने बताया कि पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियो का प्रशिक्षण सकुशल संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल,परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षक शिवपूजन द्विवेदी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव,जिला पंचायतराज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रसून राय,जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा सहित संबंधित उपस्थित रहे ।