
फतेहपुर । लगातार तीन वर्ष से कंपोजिट विद्यालय पहरवापुर के बच्चों का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा में चयन हो रहा है ।
कंपोजिट विद्यालय पहरवापुर में विगत दो वर्षों की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा 2024/25 में विद्यालय छात्रा “राधा” का चयन हुआ । उसने 31वीं रैंक हासिल किया है । जनपद में 217 बच्चों का चयन हुआ है ।
चयनित बच्चों को 1000/प्रतिमाह इंटर मीडिएट तक धनराशि प्राप्त होगी । बालिका के के चयन पर हमें अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है । चूंकि अथक प्रयास करने के पश्चात अभिभावक आय जाति प्रमाणपत्र आदि बनवाते हैं । फिर उन छात्रों का ऑनलाइन फार्म भरवाती हूं । अब जब बच्चों का चयन होता है तो और बच्चों में उत्साह तो बढ़ता ही है साथ ही परिवार को आर्थिक मदद भी मिलती है । यह देखकर खुशी और सुकून मिलता है ।