
फतेहपुर । औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत चार दिन पूर्व एक पिकप चालक के साथ लूटपाट हुई थी । जिस घटना के संदर्भ में औंग थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था । उपरोक्त लूट की घटना का खुलासा करते हुए स्थानीय पुलिस ने दो लोगों को मय बाईक,तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
औंग थाना अध्यक्ष कान्ती सिंह ने बताया कि थाने में पंजीकृत मुकदमा संख्या 46/24 के संबंधित दो लुटेरों में अभिषेक सैनी पुत्र सुनील सैनी उम्र 19 वर्षीय निवासी कस्बा नरवल जनपद कानपुर नगर व अमन पुत्र शिवपाल उम्र 22 वर्षीय निवासी रहमपुर थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर को रानीपुर ओवर ब्रिज के नीचे से 315 बोर देसी तमंचा व 315 के दो अदद जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है,बाईक को एमवी एक्ट के तहत चीज किया गया है । साथ ही लूट के ₹900 भी बरामद किए गए हैं । उनके दो अन्य साथी दीपक पुत्र शिव पाल निवासी रहमपुर व विजय प्रकाश जायसवाल पुत्र रामचंद्र निवासी बगाही बट्टा थाना बाबूपुरवा कानपुर नगर अभी भी फरार है । गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायालय रवाना किया गया है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में औंग थाना प्रभारी निरीक्षक कान्ती सिंह , निरीक्षक अपराध मनोज कुमार पांडे,उपनिरीक्षक ईश्वर चंद, उप निरीक्षक यूटी अभिषेक शुक्ला,कांस्टेबल अनिल कुमार व कांस्टेबल लोकेश कुमार रहे ।