
फतेहपुर । बिन्दकी तहसील की ग्राम सभा आलमगंज में ग्राम प्रधान द्वारा राजस्व भूमि पर अवैध कब्जा कराने की शिकायत समाज सेविका महिला नेत्री श्री देवी वर्मा ने भारत के राष्ट्रपति को एक पत्र भेजकर उच्चस्तरीय जांच कराकर राजस्व भूमि को अवैध कब्जेदारों से कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है । श्री देवी का कहना है आलमगंज गाँव में दबंगों का इतना आतंक है कि ग्रामीण पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं ।
उन्होंने राष्ट्रपति को भेजे गए पत्र में बताया है कि आलमगंज का मजरा नाथूखेडा है । यहाँ कि निवासिनी राजरानी उम्र 69 वर्ष पत्नी स्वर्गीय राम आसरे अत्यंत गरीब बेवा महिला है । जिसके पास रहने को ठीक ठाक मकान भी नही है । जो अपनी पुत्री के साथ किसी तरह गुजर बसर कर रही है । गांव के कुछ दबंग लोग उसकी जमीन पर जबरिया कब्जा कर रहे हैं विरोध करने पर गालीगलौज व मारपीट करते हैं । मां बेटी को जान से मार देने की धमकी भी दे रहे हैं । भुक्तभोगी बेवा महिला तहसील व पुलिस थाना का चक्कर काट कर न्याय की गुहार लगा रही है ।
समाजसेविका श्रीदेवी ने यह शिकायती पत्र देश के प्रधानमंत्री,गृहमंत्री ,प्रदेश के मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय महिला आयोग को भेज कर फौरी कार्यवाही की मांग की है ।